अग्नि-2 मिसाइल का सफल परीक्षण

अग्नि-2 मिसाइल का सफल परीक्षण

परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मध्यम दूरी की मिसाइल अग्नि-2 का सोमवार को उड़ीसा के तटीय क्षेत्र व्हीलर आईलैंड से सफल परीक्षण किया गया है। चांदीपुर और धमारा के एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) में भी इसके लिए तैयारी की गई थी। रक्षा सूत्रों ने रविवार को ही बता दिया था कि 2,000 कि लोमीटर तक मार करने वाली अग्नि श्रंखला की इस मिसाइल का परीक्षण व्हीलर आईलैंड पर किया जा सकता है। सेना की विशेष सामरिक कमांड फोर्स ने रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) और आईटीआर के सहयोग से...

Read more...


News: National News


Post a Comment

Previous Post Next Post