बीकानेर, राजस्थान प्रदेश समृद्ध है, राजस्थानी भाषा समृद्ध है, राजस्थानी संस्कृति समृद्ध है, मैं राजसथानी भाषा को मान्यता प्रदान करवा कर ही दम लूंगा, यह बात बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने जे. आर. एम. रामपुरिया भवन, गंगाशहर में ’’कैयोडी जचै मौकै पर‘‘ पुस्तक के लोकार्पण के अवसर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कही। उन्होंने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि जब उन्होंने राजस्थानी भाषा में सांसद पद की शपथ लेनी चाही तो उन्हें कई खट्टे मीठे अनुभव हुए। उन्होंने पक्ष विपक्ष के सांसदो से मिल कर कहा कि राजस्थानी भाषा की मान्यता हेतु...
News: Jatanlal Dugar News, Rajasthani Book News, Rajasthani Idioms News, Bikaner News