बीकानेर शहर में कोचरों का चौक इलाके में तीन माह पूर्व एक महिला के साथ हुई चैन स्नैचिंग की वारदात का खुलासा कर पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले तीन जनों समेत उस सुनार को भी गिर तार कर लिया है, जिसने चैन खरीदी थी। गौरतलब रहे कि कोचरों के चौक में विगत 23 मार्च की अपरान्ह सरेराह हुई चैन स्नैचिंग की वारदात के दौरान मोटरसाइकिल पर तीन जने राह चलती महिला वनिता जैन के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चैन ले गये थे। इस वारदात की छानबीन के लिये कोतवाली थाना पुलिस के...
News: Bikaner News