बीकानेर पुलिस ने गहन तहकीकात के बाद आज शहर के बहुचर्चित आशिक हुसैन हत्याकांड का पर्दाफाश कर वारदात में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। साजिशन ढंग से हुई आशिक हुसैन की हत्या की संगीन वारदात में लिप्त तीन आरोपियों में एक युवती भी शामिल है, जो कोई गैर नहीं बल्कि मृतक की बहन है, इसके अलावा मृतक के मामा हाकिम हुसैन और उसके दोस्त आसिफ खां को भी पुलिस ने दबोच लिया है, जिन्होंने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों में शामिल आसिफखां...
News: Bikaner News