दुबई से मेंगलूरू आ रहे एयर इंडिया के विमान के शनिवार सुबह मेंगलूरू हवाई अड्डे पर क्रैश होने के लगभग 30 घंटे की सघन खोज के बाद आखिरकार दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। हादसे में मारे गए 158 लोगों की मौत के राज इस ब्लैक बॉक्स में ही दफन हैं। ब्लैक बॉक्स में रिकॉर्ड डेटा को डाउनलोड कर उसकी जांच की जाएगी। डेटा की जांच के लिए ब्लैक बॉक्स को अमरीका भेजा जाएगा। माना जा रहा है कि ब्लैक बॉक्स की डेटा की जांच से दुघर्टना के राज से पर्दा उठेगा। हादसे के...
News: National News