जयपुर, आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग ने सभी अभावग्रस्त जिलों के कलेक्टरों को 31 मई को जिला सहायता समितियों की बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। जिले के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इन बैठकों में विधायक और सांसद को भी आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में सूखा ग्रस्त कस्बों, गांवों एवं ढाणियों में पेयजल प्रबंधन तथा टैंकरों की व्यवस्था, नरेगा कार्य में नियमित एवं समय पर भुगतान की व्यवस्था एवं एक-दो कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण, पशुओं के लिए चारे और पशु शिविर की व्यवस्था, निः शक्त एवं बेसहारा लोगों को फूड स्टैम्प कूपन...
News: Jaipur News