आवासन मण्डल ने ब्याज में छूट की अवधि बढाई

बीकानेर आवासन मण्डल की ओर से आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) और निम्न आय वर्ग (एलआईजी) के आवंटित मकानों के ब्याज में छूट की अवघि 30 जून तक बढा दी गई है। नगरीय विकास विभाग ने सोमवार को इस बारे में आदेश जारी कर दिए। पहले यह अवघि 31 मार्च तक के लिए ही थी। किराया ऋय पद्धति पर आवंटित इन मकानों की मासिक किश्त समय पर जमा नहीं कराने के कारण आवंटी पर लगातार ब्याज का बोझ बढ रहा है। इस वर्ष जनवरी में विभाग की ओर से निकाले आदेश के तहत इन मकानों...

Read more...


News: Bikaner News