भारत के लिए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में नुमाइंदगी की है। जब भी भारतीय टीम किसी मुकाबले में संकट में होती थी तो उनकी ओर देखती थी। वो इंडियन हॉकी के राहुल द्विड़ कहे जाते हैं। पंद्रह साल से देश के लिए खेलने वाले इस डिफेंडर खिलाड़ी दिलीप टिर्की ने खेल को अलविदा कह दिया।खेल से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए टिर्की ने कहा, "लंबे समय से फिटनेस समस्या से जूझने के कारण मुझे यह फैसला लेना पड़ा। मेरे पैर में अभी भी काफी दर्द है और मुझे नहीं लगता कि निकट भविष्य में वापसी कर...
News: National News