बीकानेर बीकानेर अरबन को ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन के कार्मिकों एवं खाता धारकों ने अपनी मांगों के चलते शुक्रवार को धरना स्थल के समक्ष अग्नि प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कारियों में रोष था कि धरने के200 दिन हो जाने के बाद भी प्रशासन उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। एम्पलाइज यूनियन के महासचिव अशोक शर्मा ने बताया कि बैंक एम्प. यूनियन और बैंक खाताधारक समिति के संयुक्त तत्वावधान में पिछले 34 माह का बकाया वेतन, हर माह वेतन से कटौती, भविष्य निधि का राशि का भुगतान व अन्यत्र...
News: Bikaner News