बीकानेर कहावत है उगते सूर्य को सब नमस्कार करते है। सूर्य अस्त के साथ ही उसका महत्व में भी कमी आ जाती है। कुछ ऐसा ही दिवंगत नेताओं के साथ हो रहा है। उन्हें जन्मदिवस-पुण्यतिथि पर याद कर इतिश्री कर ली जाती है। बचे हुए 363 दिन न तो उनकी मूर्तियों नेताओं साथ-साथ संबंधित विभाग भी दोषी है। आज राजीव गांधी की पुण्यतिथि है और जब उनकी मूर्ति पर कांग्रेस जन श्रद्धांजलि देने पहुंचे तो पाया कि फव्वारा टूटा पडा है, नाम पट्टिका खंडित है, मूर्ति पर धूल जमी है। कांग्रेस जनों को कुछ शर्म आई...
News: Bikaner News