धर्मनगरी में भीषण गर्मी पारा 45 डिग्री के पार

बीकानेर धर्मनगरी में भीषण गर्मी ने इस साल के सारे रिकार्ड तोड दिए। पारा 45 डिग्री को लांघ गया है। लू के थपेडे आग की लपटों का कार्य कर रहे है तो तवे के माफिक जमीन तप गई है। देह झुलसाने वाली गर्मी में लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। तापमान की इस वृद्धि ने लोगों को झुलसा दिया। सुबह से ही लू के थपेडे शुरू हो गए। भरी दुपहरी में बाजार म सन्नाटा पसर गया। राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों के पहिए थम गए। गांवों में धोरों की जमीन तपने से हाल और...

Read more...


News: Bikaner News


Post a Comment

Previous Post Next Post