बीकानेर राज्य में लेखाकारों के रिक्त पदों के लिए सरकार को पात्र युवा बेरोजगारों के बजाय बूढे कंधों का ही सहारा ही रास आ रहा है। प्रदेश में लेखा सेवा संवर्ग में कनिष्ट लेखाकारों के कई पद रिक्त हैं। इससे कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है। नियमित नियुक्तियां होने तक ये पद संविदा आधार पर भरने की प्रत्रि*या शुरू हुई है। इसमें पात्र बेरोजगारों के बजाय सेवानिवृत्त लेखाकारों एवं कनिष्ट लेखाकारों को प्राथमिकता दी जा रही है। राज्य के वित्त (राजस्व) विभाग के उप शासन सचिव एसएस राजावत ने 2॰ मई को जिला कलक्टरों एवं...
News: Bikaner News