छतों पर फिल्म धुनों के साथ बोई काट्या के शोर से सरोबार नगर

बीकानेर  विभिन्न रंगों में पेचों में उलझी पतंगे, छतों पर फिल्म धुनों के साथ बोई काट्या के शोर से सरोबार नगर का 523वां स्थापना दिवस नगरवासियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। अलसुबह से ही हर उम्र के लोग पतंगबाजी करने में लगे थे, यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। नगर के जन्म दिवस की दीवानगी इस कदर सिर चढकर बोल रही थी कि छतों के अलावा सडकों पर व मैदानों में भी पतंगबाजों ने जमकर पेच लडाये। बचपन से पचपन तक कोई वर्ग ऐसा नहीं था जिस ने इस मौके पर पतंगबाजी न की हो।...

Read more...


News: Bikaner News


Post a Comment

Previous Post Next Post