बीकानेर, जिले में भारतीय जनगणना 2011 का कार्य शनिवार से शुरू हो गया। बीकानेर शहर में जनगणनाका शुभारंभ महापौर भवानी शंकर शर्मा ने किया। नगर निगम के आयुक्त एम.एम.व्यास सहित भारत जनगणना विभाग के अधिकारियों ने सुबह संभागीय आयुक्त प्रीतम सिंह,जिला कलक्टर श्रेया गुहा और बीकानेर पश्चिम विधान सभा के विधायक गोपाल जोशी के यहां पहुंचकर जनगणना की शुरूआत करते हुए जानकारी ली। जनगणना के पहले चरण में जिले में मकान सूचीकरण और राष्ट्रीय रजिस्टर तैयार करने की शुरूआत की गई है।
News: Bikaner News