डब्ल्यू डब्ल्यू ई के प्रसिद्ध रेसलर द ग्रेट खली हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं . उन्होंने विदेशों में भारत का नाम आज जिस शिखर पर पहुँचाया है वो बहुत ही काबिले तारीफ है. खली का असली नाम वैसे तो दलीप सिंह राना है. पंजाब पुलिस में काम करने वाले खली का नाम आज हर किसी की जुबान पर है, हर कोई उनके साथ जुड़ना चाहता है. हिंदी फ़िल्म निर्माता भी उन्हें अपनी फिल्मों में लेना चाहते हैं. इन दिनों खली भारत में आये हुए हैं.उनसे बातचीत हुई उनकी पहली हिंदीफ़िल्म ''कुश्ती'' को लेकर. १४ मई...
News: Mumbai News