सी.बी.आई के राजनीतिकरण के विरूद भाजपा का प्रर्दशन

बीकानेर सी.बी.आई के राजनीतिकरण के विरूद भाजपा ने आज कलेक्टर आफिस के पास भजपा अध्यक्ष शशिकान्त शर्मा के नेत्तृव में राष्ट्रपति महोदय के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया ज्ञापन देने वालों में विधायक गोपाल जोशी,गोपाल गहलोत,द्वाराक प्रसाद तिवाडी,अख्तर अली चुडीगर,किशन चौधरी,मोहन सुराण,मीना अरोड आदि थे। इस मौके पर शहर अध्यक्ष शशि कान्त शर्मा ने कहा कि केन्द्रनीत यू.पी.ए. सरकार द्वारा सी.बी.आई जैसी संवैधानिक संस्था का जिस तरह से दुरूपयोग किया जा रहा है। सी.बी.आई का गठन संसद द्वारा निर्मित कानून के तहत हुआ था जिसका मुख्य उद्वेशय केन्द्र सरकार के अधिकारियों से सम्बंधित मामलों की जाुच...

Read more...


News: Bikaner News


Post a Comment

Previous Post Next Post