बीकानेर। जयपुर रोड स्थित रायसर में मुख्यमंत्री ने 400 केवी ग्रिड स्टेशन का बटन दबाकर शुभारंभ किया। इस मौके पर गहलोत ने कहा कि आज बिजली हर परिवार व गांव की जरूरत हो गई है। जहां पहले बिजली महलों तक ही सीमित थी वहां आजादी के बाद हर गांव और ढाणी तक बिजली पहुंची है। उन्होंने कहा कि 1998 में जयपुर के हीरापुरा में एक मात्र सब ग्रिड स्टेशन था अब पूरे राज्य में400 केवी के 9 सब स्टेशन बन चुके हैं और आगामी सालों में एक-दो सब स्टेशन और बनाए जाएंगे। अत्याधुनिक तकनीक से बनने...
News: Bikaner News