मुंबई.मुंबई से लखनऊ जा रहे किंगफिशर के एक विमान में बम होने की खबर के बाद यात्रियों को विमान से उतार दिया गया है|प्राप्त जानकारी के अनुसार किंगफिशर की विमान संख्या IT 3149 में 166 यात्री सवार थे| खबर है कि विमान मुंबई एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए उड़ान भरने ही वाला था कि ऐन पहले इसमें बम रखे होने की सूचना सुरक्षाकर्मियों को लगी| सुरक्षाकर्मियों ने विमान को घेर लिया है और उसकी सघन तलाशी ली जा रही है|
...
News: Mumbai News