बीकानेर पीबीएम की शिशु अस्पताल के समीप गंदे पानी के नाले में आज सुबह एक शख्स की लाश मिलने के कारण मौके पर सनसनी सी फैल गई, जिनकी इत्तला मिलने पर पीबीएम चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक की लाश को कब्जे में ले लिया। जिसकी शिनाख्त करने पर पता चला कि मृतक शख्स देवराम पुत्र भैराराम जाट गांव हरासर चूरु का वाशिंदा था, जिसका बच्चा यहां शिशु अस्पताल इलाज के लिये भर्ती है और देवाराम उसकी देखभाल के लिये आया हुआ था, जो शराब पीने का आदि था और बीती रात शराब पीकर...
News: Bikaner News