बीकानेर नजदीकी गांव करमीसर में आज सुबह हुए दर्दनाक हादसे के दौरान ट्रक चालक अकाल मौत का शिकार हो गया। घटनाक्रम के अनुसार गांव की कच्ची सडक से निकलते समय एक ट्रक ऊपर से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाईन की चपेट में आ गया, जिसके कारण करंट के भीषण झटके से तडफडा कर ट्रक चालक कानाराम जाट की मौका स्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना की इत्तला मिलते ही गंगाशहर थाना पुलिस मौका स्थल पर पहुंच गई और विद्युत कर्मियों को वहां बुलवाकर बिजली की सप्लाई बंद करवा कर मृतक ट्रक चालक का...
News: Bikaner News