मरूनगरी में भी बढा ठगी का कारोबार

बीकानेर इक बंगला बने न्यारा का झूठा स्वप्न दिखाने का कारोबार इन दिनों मरूनगरी में आसमान छूने लगा है। भ्रमित विज्ञापनों के जरिये मायाजाल में फंसाकर नवगठित अनेक आवासीय कॉलोनियों के कर्ता धर्ता अनेक लोगों की जेबों पर डाका डाल रहे है जबकि ये नवगठित कॉलोनियां कृषि भूमियों पर बसाई जा रही है। इतना ही नहीं जमीनों से जुडा माफिया इन दिनों आरक्षित वन क्षेत्रों में धडल्ले से अतिऋमण रहे है और इसके पेटे रकम वसूली जा रही है। टाउनशिप के नाम पर ऊंचे-ऊंचे ख्वाब दिखाकर घर का सपना संजोए उपभोक्ताओं को मकडजाल में फंसाने का...

Read more...


News: Bikaner News