बीकानेर रोडवेज के चालक और परिचालकों को अब हर बुकिंग घर और निर्धारित स्टोपेज पर बस को रोककर डीएसए लेना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने पर अब दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अधिक जुर्माना वसूला जाएगा। इस संबंध में रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, सभी बसों के चालक और परिचालकों को अब हर बुकिंग घर और निर्धारित स्टोपेज पर बस को रोककर बुकिंग विंडो से डीएसए (डेली सेल एकाउंट) लेना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने पर पहले जहां केवल परिचालक पर ही सौ रूपए का जुर्माना...
News: Bikaner News