विश्वविद्यालय के परिणाम अगले महिन तक आने की उम्मीद

बीकानेर महाराजा गंगासिह विश्वविद्यालय के परिणाम आने में अभी और वक्त लगेगा क्योकि विवि में स्टाफ की से पहले से ही है और इसके साथ साथ कुछ कर्मचारियों  कों जनगाणन कार्य मे लगा दिया है जिसके कारण बीए,बीएमसी और बीकांम परिणाम आने में देरी होगी । जानकारी के अनुसार परिणाम जून के अतिंम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह में घोषित किए जाएंगे जबकि पहले यह माना जा रहा था कि विवि के सभी परिणाम मई अंत या जून के प्रथम सप्ताह में परिणाम घोषित होने की उम्मीद थी। दूसरी तरफ बीएड परीक्षा जुलाई में होगी...

Read more...


News: Bikaner News