जयपुर राजस्थान बोर्ड के ट्वेल्थ क्लास की कॉमर्स सब्जेक्ट का रिजल्ट बुधवार सुबह 11 बजे घोषित कर दिया गया। कॉमर्स सेक्शन का परिणाम इस वर्ष 93.37 प्रतिशत रहा। छात्राओं का उत्तीण प्रतिशत 96.66 रहा जबकि छात्रों का प्रतिशत रहा 92.39। छात्राओं ने इस बार भी लड़कों से बाजी मारी। राजस्थान बोर्ड ने इस वर्ष रिजल्ट हाईटैक तरीके से रिजल्ट घोषित किया है। शिक्षा मंत्री ने ठीक 11 बजे लैपटॉप पर की दबाकर परिणाम घोषित किया। इसके साथ ही राजस्थान बोर्ड की साइट पर भी रिजल्ट ऑनलाइन घोषित किया गया है। राजस्थान माध्यमिक बोर्ड, 12 कॉमर्स में...
News: Jaipur News