जयपुर। पर्यटन मंत्री बीना काक की बेटी की शादी के लिए शनिवार को फिल्म अभिनेता सलमान खान जयपुर पहुंचे। यहां आज शाम को बीना की बेटी अमृता की शादी है। सलमान को यहां बीना काक के पड़ोसी चिकित्सा मंत्री दुर्रू मियां के बंगले पर ठहराया गया है। दोपहर को चूड़ा चढ़ाने की रस्म के दौरान सलमान बीना के घर पहुंचे और रस्म में हिस्सा लिया। गौरतलब है कि बीना काक ने सलमान के साथ मैंने प्यार क्यों किया में काम किया है, इस फिल्म में बीना ने सलमान की मां...
News: Jaipur News