बीकानेर शारदा सामाजिक सरोकार एवं शोध संस्थान द्वारा बाल-विवाह के विरूद्घ अभियान कार्यक्रम क तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय हुसंगसर में बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए नारायण सिंह ने बाल विवाह से संबंधित अपने जीवन के कटु अनुभवों को विस्तार से बताया और कहा कि बाल विवाह से उत्पन्न बच्चे अपने जीवन में अपेक्षित अधिक उन्नति नहीं कर सकते। प्राध्यापक बंशीलाल ने परिचर्चा के दौरान स्पष्ट किया कि प्रायः बाल विवाह से ऐसे व्यक्ति पवित्र बंधन से बंध जाते है जो एक दूसरे के अनुरूप-अनुकूल नहीं होते। नेमीचंद,हंस कुमार,श्यामा देवी,विजय लक्ष्मी,राधा किशन एवं ग्रामीणों...
News: Bikaner News