बीकानेर पुष्करणा युवा शक्ति मंच द्वारा 10 वीं,12 वीं, बी-कॉम फाईनल का इन्टरनेट से रिजल्ट (अंकतालिका) निःशुल्क उपलब्ध करवाया जायेगा । प्रहलाद ओझा भैंरू ने बताया कि १०वीं बोर्ड , १२वीं , बीं-कॉम फाईनल का रिजल्ट बारह गुवाड स्थित मंच कार्यालय में राधेकृष्ण द्वारा उपलब्ध करवाया जायेगा अध्यक्ष ने बताया कि सर्वाधिक अंक लाने वाले पुष्करणा छात्र छात्राओं को आगामी पुष्करणा सावा ओलम्पिक में बारह गुवाड चौक में किये जाने वाले सावा कार्यक्रम में एक विशेष आयोजन कर इन्हे सम्मानित किया जायेगा । इस बार आठवीं बोर्ड के ४४७ विधार्थीयों का निःशुल्क रिजल्ट उपलब्ध करवाया गया...
News: Bikaner News