बीकानेर अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्रबन्धन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एस.के.व्यास ने बताया कि ऑल इन्डिया कॉमर्स एसोसिएशन, नई दिल्ली द्वारा पहली बार ऑल इण्डिया कॉमर्स एण्ड मैनेजमेन्ट टेलेन्ट सर्च परीक्षा ६ जून को आयोजन किया जा रहा है । इस परीक्षा में ५० प्रतिशत अंको के साथ बी.कॉम./बी.बी.ए २००९ में उर्त्तीण तथा बी.कॉम./बी.बी.ए २०१० की परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते है । इस परीक्षा की फीस रू. २५०/- मात्र है । इस परीक्षा में प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले छात्रों को क्रमशः रू. ३१०००, रू. २१००० तथा रू. ११०००- नकद पुरस्कार...
News: Bikaner News