मैनेजमेन्ट टेलेन्ट सर्च परीक्षा ६ जून को

बीकानेर  अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्रबन्धन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एस.के.व्यास ने बताया कि ऑल इन्डिया कॉमर्स एसोसिएशन, नई दिल्ली द्वारा पहली बार ऑल इण्डिया कॉमर्स एण्ड मैनेजमेन्ट टेलेन्ट सर्च परीक्षा ६ जून को आयोजन किया जा रहा है । इस परीक्षा में ५० प्रतिशत अंको के साथ बी.कॉम./बी.बी.ए २००९ में उर्त्तीण तथा बी.कॉम./बी.बी.ए २०१० की परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते है ।  इस परीक्षा की फीस रू. २५०/- मात्र है । इस परीक्षा में प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले छात्रों को क्रमशः रू. ३१०००, रू. २१०००  तथा रू. ११०००- नकद पुरस्कार...

Read more...


News: Bikaner News


Post a Comment

Previous Post Next Post