स्थापना दिवस पर चंदा उडेगा

बीकानेर  आज शहर में पतंग उडाने का दौर परवान पर रहा शहरवासी सुबह से ही अपनी छतों पर चढकर पतंग उडाने में मशगुल रहे। वही हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर स्थापना दिवस के मौके पर चंदा उडाने की जो परम्परा राजा महाराजा के समय से चलती आ रही है उस परम्परा का निर्वाह किया जायेगा। चंदा बनाने वाले परिवार  व्यासो के चौक के निवासी नवरत्न व्यास ने बताया कि  चंदा के निर्माण बही खाते के विशेष कागज से तैयार किए जाता है। इस साल उडने वाले  चंदे में राजस्थान मे पड रहे आकाल...

Read more...


News: Bikaner News