बीकानेर मुक्ताप्रसाद नगर के तेरह नम्बर सैक्टर में आज अवैध कब्जा तोडने के लिये मौके पर पहुंचे आवासन मंडल के दस्ते को जबरदस्त विरोध का सामना करना पडा। इस दौरान कार्यवाही का विरोध कर रहे लोगों ने आवासन मंडल के अभियंताओ के साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी और जेसीबी मशीन का शीशा तोड डाला। हमारे संवाददाता के अनुसार कब्जा तोडने की इस कार्यवाही के दौरान वहां करीब एक घंटे तक चले तनावपूर्ण घटनाक्रम के दो स्थिति खासी संवेदनशील बनी हुई थी मगर इसके बावजूद भी मौका स्थल पर पुलिस जाब्ता नजर नहीं आया। प्राप्त जानकारी...
News: Bikaner News