बीकानेर। नगर विकास न्याय अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर श्रेया गुहा की अध्यक्षता में आयोजित न्यास ट्रस्ट की बैठक में वित्तीय वर्ष 2010 -11के लिए आय मद में 10 हजार 227.11 लाख रूपये और व्यय मद में10 हजार 227 लाख रूपये का आय-व्यय बजट अनुमान पारित किया गया। जिला कलक्ट्रेट में बुधवार को हुई न्यास ट्रस्ट की बैठक में सीवरेज परियोजना,अल्प व मध्यम आय वर्ग के लिए आवास,रविन्द्र रंगमंच के निर्माण चौखुटी रेलवे ओवर ब्रिज तथा कच्ची बस्तियों के विकास सहित अन्य विकास कार्यों पर विशेष जोर दिया गया है। सीवरेज प्रोजेक्ट (एम.डी.जोन) में मुरलीधर व्यास नगर,रामपुरा...
News: Bikaner News