बीकानेर मौसम के बदले मिजाज के कारण धर्मनगरी में आज दिनभर चली धूलभरी हवाओं के कारण आसमान में गर्द छाई रही और माहौल पूरे दिन रहा, जिसके कारण सूर्य की धूप भी मंदिम पड गई। हालांकि धूल धुसरित माहौल से आज गर्मी के तेवर कमजोर पड गये और तापमान में भी गिरावट आ गई, लेकिन तेल हवाओं के साथ उड रही धूल की वजह से जन जीवन खासा त्रस्त रहा। गौरतलब रहे कि धर्मनगरी में पखवाडे भर से मौसम नित नये रंग दिखा रहा है, जिसके कारण कभी आसमान साफ रहने से गर्मी की भीषणता इस...
News: Bikaner News