आशीष अपहरणकांड के अभियुक्तों का एक और अपराधिक कारनामा उजागर
बीकानेर जिले के बहुचर्चित आशीष पारीक अपहरणकांड के शातिर अभियुक्तों हरिराम विश्नोई और बुधराम विश्नोई का एक ओर संगीन अपराधिक कारनामा उजागर हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों शातिरों ने विगत 1 जून की रात बीछवाल औद्योगिक इलाके से दो फैक्ट्री मजदूरों को जबरन अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गये और उन्हें सूनसान जगह पर ले जाकर नगदी व मोबाइल लूट लिये। लूट का शिकार हुए पीडितों ने बताया कि इन दोनों शातिरों ने अपने आपको पुलिस वाले बताकर हमें धमकाया और थाने ले जाने का कहकर लालगढ इलाके में एक सूनसान जगह पर ले...
News: Bikaner News