बीकानेर खुद को अपहरण की झूठी कहानी रचकर शुक्रवार को यहां मुरलीधर व्यास कॉलोनी में अपने ससुराल से जेवरात व नगदी लेकर गायब हुई बहुरानी को श्रीगंगानगर शहर की सदर थाना पुलिस ने आज सुबह एक शख्स के साथ संदिग्ध हालत में पकड लिया है, जिसे गिरफ्त में लेने के लिये गंगानगर थाने की विशेष टीम रवाना हो गयी है। जानकारी में रहे कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी के सैक्टर सी-67 मकान में शुक्रवार दोपहर विशाल चुघ की 25 वर्षीय नवविवाहिता श्रीमती सोनिया संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी। जेवरात व नगदी लेकर गायब हुई श्रीमती...
News: Bikaner News