बीकानेर ज्येष्ठ शुक्ल दशमी पर सोमवार को श्री बटुक भैरव जयंती मनाई गई। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर, व्रत रखकर सर्वविध कल्याण, सुख-समृद्धि, सफलता की कामना की। भैरव भक्तों ने भैरव स्तोत्र, भैरव चालीसा का पाठ व जप किया। शास्त्रों के अनुसार उपासक को नियम संयम, यथा संभव सादगी व पवित्रता से रहना चाहिये। मिथ्या भाषण, अपकर्म से बचना चाहिये, किसी से कटु भाषण नहीं करना चाहिये। यथा संभव गरीबों, जरूरतमंदों, साधु संन्यासियों, ब्राह्मणों की सेवा दान आदि करना चाहिये। श्रीशक्ति साधना पीठ परिसर में पंडित मनमोहन किराडू द्वारा 1॰8 बटुकों का पूजन किया गया और...
News: Bikaner News