बीकानेर निर्जला एकादशी का पर्व कल दान पुण्य व धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया जायेगा। इस दिन बहन बेटियों के यहां चीनी से बने ओले, आम, शर्बत व मिठाइयां दी जायेगी तथा असहाय व गरीब लोगों को खाना भी खिलाया जायेगा। भीम एकादशी के नाम से जानी जाने वाली इस एकादशी पर दान पुण्य का महात्म्य रहता है। अनेक स्वयं सेवी संगठन जगह-जगह पर शर्बत, शिकंजी, ठण्डा पेय पदार्थ पिलाने के अलावा कुल्फी, आम का रस भी पिलाते है। बाजार में भी इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है। चीनी से बने उत्पादों व आम की दुकानों पर...
News: Bikaner News