बीकानेर साक्षर भारत मिशन 2012 के तहत डोर टू डोर सर्वेक्षण कार्यऋम के तहत प्रथम चरण में संदर्भ स्तर व्यक्तियों का संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्यऋम बुधवार २ जून को आयोजित किया जाएगा। जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी महेश चन्द्र जोशी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यऋम में बीकानेर के अतिरिक्त चूरू, श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ जिले के प्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रशिक्षण में प्रत्येक ब्लॉक के अनुसार संदर्भ व्यक्ति नियुक्त किए गए है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यऋम जिला कलक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित होगा। सहायक परियोजना अधिकारी (वरिष्ठ) राजेन्द्र जोशी ने बताया कि प्रशिक्षण देने के लिए...
News: Bikaner News