बीकानेर देवस्थान विभाग अब विभागीय मंदिरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के निजी मंदिरों पर भी नजर रखेगा। राज्यपाल के आदेश पर निगरानी के लिए राज्य में तहसील स्तर पर सात सदस्यीय समितियों का गठन किया गया है। ये समितियां राज्य में ग्रामीण अंचलों में स्थित मंदिर व पूजा स्थलों के प्रबंधन, सम्पत्ति व अन्य आवश्यक कार्यो पर नजर रखेगी। वर्ष में चार बार समितियों की बैठक होगी। इन समितियों का प्रशासनिक नियंत्रण देवस्थान विभाग का रहेगा। सात सदस्यीय समिति में तीन पदाधिकारी व चार सदस्य शामिल होंगे। इन समितियों में संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी अध्यक्ष,...
News: Bikaner News