सुनार के मकान में हजारों की चोरी

बीकानेर जिले के अर्जुनसर कस्बे में बीती रात अज्ञात चोर एक सुनार के मकान में सैंधमारी कर 25 हजार नगदी समेत हजारों के जेवरात उडा ले गये। पुलिस के मुताबिक हितेश सोनी के मकान में हुई चोरी के दौरान अज्ञात चोर पिछवाडे की दीवार फांदकर घुसे और आलमारी व संदूके खंगालकर सोने की पांच अंगूठियां, पांच भरी चांदी व अन्य कीमती सामान समेत 25 हजार रुपए नगदी चोरी कर ले गये। महाजन पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच पडताल की औपचारिकता शुरू कर दी है।

 

...

Read more...


News: Bikaner News


Post a Comment

Previous Post Next Post