बीकानेर सूर्यपुत्र शनिदेव की जयंती धर्मनगरी में श्रद्धापूर्वक मनाई जा रही है। इस मौके पर आज सुबह सवेरे ही स्थानीय शनिदेव के मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था। शनि जयंती के साथ अमावस्या के इस अनूठे संयोग के मौके पर श्रद्धालुओं ने जमकर दान पुण्य किया और धार्मिक अनुष्ठान किए। बी.के. स्कूल के पास, नागणेचीजी रोड, सिटी कोतवाली के पीछे, लेडीएल्गिन स्कूल के पास सहित अनेक शनि मंदिरों में भगवान शनि का भव्य श्रृंगार कर भोग लगाया गया। श्रद्धालुओं ने गुड, काले तिल, तेल चढाकर मन्नौतियां मांगी। श्री शनिदेव पंच मंदिर भक्त...
News: Bikaner News