बीकानेर ज्येष्ठ पूर्णिमा 26 जून को विऋम संवत 2॰67 का पहला चंद्रग्रहण होगा। मूल नक्षत्र और धनु राशि में होने वाले इस ग्रहण का प्रभाव देश के पूर्वोत्तर राज्यों तक सीमित रहेगा। यहां चंद्रमा ग्रस्त होता हुआ उदय होगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार धनु राशि और मूल नक्षत्र में पैदा हुए जातकों के लिए यह ग्रहण विशेषकर कष्टप्रद रहेगा। खंडग्रास चंद्रग्रहण राजस्थान में दिखाई नहीं देगा। इस कारण यहां के लोगों को ग्रहण से संबंधित शुद्धि कार्य नहीं करने होंगे। हालांकि श्रद्घालु दान-पुण्य कर सकते हैं। खंडग्रास चंद्र ग्रहण अपराह्न 3.47 बजे से शुरू होगा। इसका मध्य...
News: Bikaner News