गर्मी के प्रचंड रूप से सब बेहाल
बीकानेर। बीकानेर में तेज गर्मी व सूर्य देवता के रौद्र रूप के आगे सबका हाल बेहाल सा हो गया है। रविवार को तेज धूप एवं अंगारे बरसा रही गर्मी के चलते सडकें वीरान सी नजर आई। छुट्टी का दिन होने की वजह से सभी ने घरों में ही दुबकने में भलाई समझी। तेज धूप की वजह से सडकें मानों आग उगल रही हों। गत दिनों बारिश के बाद चली ठंडी बयार के बाद अब वातावरण में फिर से अंगारे बरसने शुरू हो गये हैं। गत माह 48 डिग्री को छू गये तापमान का सिलसिला फिर शुरू...
News: Bikaner News