बीकानेर। अखिल भारतीय अरोडा खत्री-मोदी समन्वय समिति का द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज जयपुर के सुभाष नगर शॉपिंग सेंटर स्थित जेडीए सामुदायिक भवन ‘अभिनंदन’ में संपन्न हुआ। यह जानकारी देते हुए समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष खत्री राजेन्द्र मोदी ने बताया कि अधिवेशन में उच्च शिक्षा प्राप्त प्रत्याशियों के अलावा शारीरिक क्षति वर्ग, पुनः विवाह वर्ग, अधिक आयु वर्ग, विधवा विधुर व तलाकशुदा प्रत्याशियों ने भी भाग लिया व मंच पर आकर अपने अभिभावकों सहित अपना परिचय दिया, ताकि रिश्तों के दायरों का राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार किया जा सके। सांस्कृतिक सचिव राधेश्याम खत्री व राष्ट्रीय सचिव घनश्याम...
News: Bikaner News