बीकानेर अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषध नियंत्रक ने नत्थूसर गेट के बाहर सिटी डिस्पेंसरी नं. 6 के पास की शैफाली मेडिकल स्टोर में अनियमिता पाए जाने पर 11 से 25 जून 2010 तक 15 दिन के लिए अनुज्ञापत्र को निलम्बित किया है। औषध नियंत्रक अधिकारी सुभाष मुटरेजा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निरीक्षण पुस्तिका को संचालित नहीं करने, मांगने पर पुस्तिका को उपलब्ध नहीं करवाने, चालू बिल बुक प्रस्तुत नहीं करने के कारण संबंधित अधिनियम व नियमावली के तहत यह कार्यवाही अमल में लाई गई है।
News: Bikaner News