बीकानेर, गैस बुकिंग के लिए जिला रसद कार्यालय हैल्प लाईन शुरू की गई है। उपभोक्ता १५ जून से गैस बुकिंग संबंधी समस्या के लिए इस पर सम्फ कर सकेंगे। जिला रसद अधिकारी पी.सी.मावर ने बताया कि नगर निगम क्षेत्रा की समस्त गैस एजेन्सियों के उपभोक्ता उपभोक्ता हैल्प लाईन के मोबाइल नम्बर ९३०९२४०४७४ एवं ९००१४५६४६४ पर सम्फ कर सकते है। उन्होंने बताया कि १५ जून से शहरी क्षेत्रा ऑटो बुकिंग आगामी आदेशों तक स्थगित कर दी गई है। इस प्रकार शहरी क्षेत्रा के समस्त गैस उपभोक्ता गैस प्राप्ति के २१ दिन बाद स्वयं सुविधानुसार गैस एजेन्सी पर...
News: Bikaner News