बीकानेर विश्वविख्यात करन जादूगर ने शुक्रवार को बीकानेर जिला उद्योग संघ कार्यालय में आह्वान किया कि लोगों में एक संदेश के तहत पॉलिथीन हटाओ पर्यावरण बचाओ के नारे के तहत कपडे के थैलों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि आमजन को इसके लिए स्वयं ही जागरुक होना होगा और पॉलिथीन का बहिष्कार करते हुए कपडे के थैलों का उपयोग करना होगा। इससे पूर्व उद्योग संघ कार्यालय में उनका राजस्थानी परम्परा के अनुसार... Read more...
News: Bikaner News