बीकानेर समानीकरण में चूरू मण्डल में माध्यमिक शिक्षा के 917 शिक्षकों को इधर-उधर किया गया है। इनमें व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक व तृतीय श्रेणी के शिक्षक शामिल हैं। समानीकरण के अन्तर्गत अधिशेष रहे शिक्षकों की सूचियां जिला शिक्षा अधिकारी कार्यलयों में चस्पा कर दी गईं। प्रभावित शिक्षक 18 व 19 जून को अपनी परिवेदना व पदस्थापन के लिए सात इच्छित स्थानों की सूची शिक्षा अधिकारियों को दे सकेंगे। ऐसे में शनिवार को अवकाश के बावजूद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय खुले रहेंगे। 2॰ जून को जयपुर से शिक्षकों के तबादला आदेश जारी होंगे। चूरू स्थित माध्यमिक शिक्षा उप...
News: Bikaner News