बीकानेर। मानसून आने को है लेकिन अभी तक शहर में नाला सफाई का काम आधा भी पूरा नहीं हो पाया है। निगम प्रशासन के लाख दावों के बावजूद सफाई ठेकेदारों की हडताल के चलते नाला सफाई का काम प्रभावी तरीके से नहीं हो पा रहा है। ऐसे में अब एहतियात के तौर पर पानी की निकासी के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए तो शहर के नालों के आसपास बसी कॉलोनियों के साथ-साथ ही डूब क्षेत्र में बसी अन्य कॉलोनियों के निवासियों पर इसकी मार पड सकती है। हालात यह हैं कि शहर के चप्पे-चप्पे पर...
News: Bikaner News