बीकानेर बीकानेर पुलिस ने बीती रात सक्रियता और सूझबूझ दिखाते हुए समता नगर से सरेराह अगुवा किये गये नो वर्षीय आशिष को सकुशल बरामद कर उसे अगुवा करने वाले एक शातिर अपराधी को दबोच लिया है और वारदात में शामिल उसके साथी की सरगर्मी से तलाश जारी है, जो फरार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपहरण की इस सनसनीखेज वारदात में अगुवा हुए नन्हें आशीष पारीक को पुलिस ने फिल्मी अंदाज में कार्यवाही करते हुए कानासर फांटा इलाके से बरामद कर उसे अगुवा करने वाले शातिर अपराधी हरिराम विश्नोई को हिरासत में ले लिया। गिरफ्त में...
News: Bikaner News