बीकानेर। बीकानेर में डायनासोर का अण्डा मिला है। यहां के निवासी जगमोहन सक्सेना ने शनिवार को दावा किया है कि अण्डे में डायनासोर का कंकाल है। जर्जर हालत में मिले अण्डे का खोल तो छूने पर बिखर गया। लेकिन शिशु कंकाल अपने अंदर एक रोमांचक इतिहास समेट हुए है। यह कंकाल बीकानेर के बल्लभ गार्डन के पास एक खान से प्राप्त हुआ है। कंकाल में आरमर्ड डायनासोर की भांति पीठ व पूंछ पर उभरी हुई आकृतियां उसमें उपस्थित विशिष्टताएं डायनासोर की ओर इंगित करती हैं। गले में शील्डनुमा आकृति व नाक के ऊपर सींग के लक्षण...
News: Bikaner News